क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं से लिया फीडबैक,डिजिटिलाइजेशन, इंटरनेट तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त  शैलेन्द्र कुमार सिंह  ने सदर स्थित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी,जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी व पालीवाल पार्क का किया निरीक्षण

लाइब्रेरी में 700 किताब दान दाताओं द्वारा की गईं हैं डोनेट,3390 नई व 3383 पुरानी किताबों सहित कुल 7473 से समृद्ध है लाइब्रेरी, सीसीटीवी, एलईडी टीवी, सुविधाजनक फर्नीचर, कैंटीन व कैफेटेरिया की भी है सुविधा

आगरा.25.06.2025. आज मंडलायुक्त  शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जीर्णोद्धार कर बनाई गई सदर स्थित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी,जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी व पालीवाल पार्क का निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त महोदय ने सर्वप्रथम लाइब्रेरी परिसर स्थित लाइब्रेरी हाॅल, रीडिंग रूम,बुक स्टोर रूम, कंप्यूटर रूम,कैंटीन, कैफेटेरिया आदि का निरीक्षण किया,लाइब्रेरी में संरक्षित पुरानी किताबों के रख रखाव, किताबों की खरीद,लाइब्रेरी स्टाफ, प्रतिदिन लाइब्रेरी में आने वालों की संख्या, मेंबरशिप आदि की संबंधित से जानकारी तलब की तथा मौके पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं से वार्ता कर फीड बैक लिया, जिसमें बताया गया कि लाइब्रेरी में 65 लोगों ने मेंबरशिप ली है तथा प्रतिदिन 10 से 15 छात्र- छात्राओं सहित अन्य लोग लाइब्रेरी में आते हैं इसमें अधिकाशं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र हैं। मंडलायुक्त महोदय ने उपलब्ध किताबों, मैगज़ीन, न्यूज पेपर की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि लाइब्रेरी में सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की, छोटे बच्चों हेतु बाल साहित्य व जनरल नॉलेज की किताबों सहित सभी प्रमुख न्यूज पेपर व मैगजीन अंग्रेजी व हिंदी में उपलब्ध हैं, लाइब्रेरी में सदस्यता लेने बालों को 07 दिन के लिए किताबों को भी इश्यू किया जाता है, लाइब्रेरी में 3390 पुरानी किताबों को जिल्दसाजी कर संरक्षित किया गया है, मंडलायुक्त महोदय ने सभी महत्वपूर्ण पुरानी किताबों का डिजिटिलाइजेशन कराने के निर्देश दिए, निरीक्षण में बताया गया कि लाइब्रेरी में 3383 नई किताब,700 किताब दान दाताओं द्वारा डोनेट भी की गई हैं, मंडलायुक्त महोदय ने डोनेट करने बालों के नाम भी सूचीपट्ट में लगाने को निर्देशित किया तथा विभिन्न विषयों की किताबों का एक ही सेट खरीदने, मांग व आवश्यकता के दृष्टिगत ही ज्यादा सेट खरीद करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त महोदय ने लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे छात्र- छात्राओं से भी बात की तथा उनका फीडबैक व सलाह सुझाव भी लिए। मंडलायुक्त महोदय ने गर्मी के दृष्टिगत एसी की संख्या बढ़ाने, पर्याप्त प्रकाश की उपलब्धता हेतु लाइट की सुविधा बढ़ाने,इंटरनेट व वाईफाई, सोलर पैनल का प्रस्ताव, टॉयलेट ,लाइब्रेरी परिसर में पेंटिंग कराने को संबंधित को निर्देशित किया।
मंडलायुक्त महोदय ने लाइब्रेरी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास और प्रचार प्रसार,पब्लिसिटी कराए जाने के निर्देश दिए तथा कम सदस्य संख्या व आगंतुकों पर असंतुष्टि जताई तथा निर्देश दिए कि छात्रा- छात्राओं के बीच, स्कूल,कॉलेजों, कोचिंग आदि संस्थानों के साथ समन्वय कर लाइब्रेरी व प्रदत्त सुविधाओं का प्रचार प्रसार कराने, संबंधित को विजिट कराने, प्रमुख स्थलों पर लाइब्रेरी की पब्लिसिटी कराने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त महोदय ने जीर्णोद्धार के बाद निर्गत कबाड़ सामग्री की नीलामी कराने के निर्देश दिए, मंडलायुक्त महोदय ने कैंटीन व कैफेटेरिया का भी निरीक्षण किया,मंडलायुक्त महोदय ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद संचालन शुरू कर दिया गया है, जल्द ही इसका विधिवत कार्यक्रम में उद्घाटन होगा। लाइब्रेरी के अंदर छात्रा- छात्राओं हेतु कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए सभी प्रकार की किताब,समसामयिक मैगज़ीन, न्यूज पेपर, पुस्तकें, पठन पाठन के अच्छे शांत वातावरण की उपलब्धता के साथ साथ ऑनलाइन ई लाइब्रेरी भी उपलब्ध है, छोटे बच्चों हेतु भी बाल साहित्य के साथ मनोरंजक शिक्षाप्रद किताबें व सामग्री उपलब्ध है,
ऐसे छात्रा- छात्राएं जो उच्च शिक्षा व कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तथा अन्य जो पठन पाठन में रुचि रखते हैं के लिए लाइब्रेरी उपयुक्त स्थल है।
मंडलायुक्त महोदय ने पालीवाल पार्क स्थित जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित छात्रों से मुलाकात कर फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था,पंखों व अन्य सुविधाओं को बढ़ाए जाने के संबंधित को निर्देश दिए,जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी परिसर स्थित रानी विक्टोरिया की प्रतिमा का निरीक्षण किया तथा साफसफाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त महोदय ने पालीवाल पार्क का भी निरीक्षण किया तथा नगर निगम से पार्क की नियमित उचित साफ सफाई कराने, उद्यान विभाग के अधिकारियों को वॉटर बॉडी, रखरखाव संबंधी निर्देश दिए।
निरीक्षण में नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल जी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री वेद सिंह चौहान,सहायक नागरायुक्त अशोक गौतम, प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी अरुण कुमार, डीडी उद्यान धर्मपाल,अधीक्षक राजकीय उद्यान रजनीश पांडेय, श्री पदम चंद मिश्रा,पंकज महेंद्रू, डीजीसी अशोक चौबे सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *