सड़क व नाला निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी सोमवार को खून से खत लिखेंगे

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 29 जून। सड़क व नाला निर्माण की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भूख हड़ताल जारी रही। अनशनकारी किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि 30 जून को अपराह्न दो बजे अनशन कारी खून से खत लिखेंगे।  ये खत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय सड़क परिवहनऔर राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश लोक निर्माण उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लिखेंगे।
ग्वालियर रोड पर नगला मांकरोल, इटौरा, नगला पदमा, रोहता बाग, सराय मलूक चंद की सड़क निर्माण व बर्षा से आज रोड पर पानी भर गया।  किसान नेता श्याम सिंह चाहर, संयोजक नीरज शर्मा व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंहअनशन दूसरे दिन जारी रहा। ग्वालियर नेशनल हाईवे रोड नगला मांकरोल पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन को और उग्र करेंगे। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर क्षेत्रीय लोगों की गंभीर समस्या का निराकरण करना होगा। सिस्टम तो सुधरेगा के संयोजक नीरज शर्मा ने कहा कि सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर नगला मांकरोल के लोगों की जल भराव की समस्या को उलझा दिया है। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि एनएचआई व लोक निर्माण विभाग के बीच में उलझाकर स्थानीय लोगों व राहगीर टूटी सड़क व जल भराव की परेशानी में डाल दिया है।

धरना स्थल पर राकेश कुमार धर्मपाल राम अशोक कुमार रामेश्वर सिंह बदन सिंह जितेंद्र कुमार मनीष,जयवीर,चक्खन सिंह,सूरज मयंक शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, सुनील फौजदार,वासुदेव कुशवाहा,महेश फौजदार, विनोद फौजदार, कोमल सिंह, हरिओम,बीरी सिंह, गेंदालाल, सुखराम,बबुआ, कुलदीप, लक्ष्मण सिंह, बनवारी लाल, प्रदीप, राजेश नेताजी, देवेन्द्र सिंह, गुड्डू आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *