आगरा, 13 जून। रिंगरोड की जमीन को लेकर तहसील सदर में भूख हड़ताल पर बैठे किसानो ने आज ऐलान किया है कि 48 घंटे के अंदर जमीन वापस करने का फैसला नही किया तो अनशनकारी किसान ताज महल पर आत्म दाह करेंगे इस की जिम्मेदारी एडीए प्रशासन की होगी। किसानों के बीच एडीए के संयुक्त सचिव , एसीएम जेपी पांडे, विजय शर्मा ने किसानों बात की। समस्या का समाधान करने का वायदा किया। लेकिन किसानों ने कहा कि पहले एडीए बोर्ड की बैठक में जमीन वापसी का प्रस्ताव पास करो, तभी वे अनशन समाप्त करेंगे।
अनशन पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह चाहर, रघुनाथ शर्मा ,श्री भगवान, शिव कुमार, वेदों पंडित ,मेहंद सिंह ने कहा कि उनकी जमीन वापस की जाए। आज किसानों के धरने में कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि जल्दी हमारा संगठन आपके बीच में हर समय कंधे से कन्धा मिला लड़ेगे । जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे ।धरने पर महेश कुमार, विनोद अग्रवाल, लाखन सिंह फौजदार ,भोलाराम, शिव कुमार शर्मा ,कुलदीप शर्मा ,अनेष कुमार, सलीम ख़ान ,शशि कांत शर्मा ,संजीव मित्तल, हरेंद कुमार, प्रकाश कुशवाह ,दिनेश रावत, अशोक जाटव ,समाज वीर ,अर्जुन सिंह ,मनोज शर्मा ,ललित मोहन ,भागवत सिंह ,लोकेश कुमार, संतोष कुमार ,पप्पू, सोनू , प्रवेश ,राधे कृष्णा रावत, कल्याण सिंह, रवि हरी सिंह हतेश रावत, जवाहर लाल रावत, शिव गणेश ,गिराज सिंह ,सोनू रावत, मेहंद सिंह चाहर,मुकेश रावत ,हरिओम कुशवाह ,राजकुमार, प्रिंस कुमार ,सूरज कुमार, रामवीर शौकीन, भूपेंद जाट ,प्रदीप शर्मा ,बास देब कुशवाह आदि मौजूद थे