किसानों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को ख़त , सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 26 दिसंबर। किसानों का भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन छठवे दिन जारी रहा। तीनों किसानों की धरनास्थल पर चौथे दिन श्याम सिंह चाहर, चित्रों दाताराम तोमर ने भूख हड़ताल जारी रखी।

राष्ट्रीय लोकदल की नेता अनीता चाहर ने किसानों से वायदा किया कि किसानों की समस्याओं का जिलाधिकारी से समाधान कराएंगे ।दोषियों  को सजा दिलाकर रहेंगे ।किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने चेतावनी दी हम पीछे नहीं हटेंगे चाहे कुछ भी हो। किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने कहा, यूपी सरकार के मुखिया के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।घोटाले बाजों की जेल भेजो किसान अन्याय सहन नहीं होगा।
सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार व घोटाले के खुलासे की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने 18 दिसंबर को किसान दिवस में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की। लेकिन जिला प्रशासन ने सहकारिता विभाग के दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की ,बल्कि दोषियों को जाँच के नाम पर पूरा प्रयास बचाने किया जा रहा है। समाज सेवी अतुल सिरोही ने कहा यूपी सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिखाई दे रहा है। प्रशासन द्वारा किसान नेता की सुनवाई न होने से गुस्साए किसानों ने 21 दिसंबर से मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखा है। लेकिन प्रशासन की बेरुखी को देखकर आंदोलित किसानों ने कहा कि 24 घंटे में दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो दर्जनों किसान सामूहिक रूप से धरना स्थल पर ही आत्म दाह करेंगे।
धरने पर मुख्य रूप से सत्यवीर सिंह चाहर, रामू चौधरी, मुकेश सविता, देवी सिंह छौकर, लाखन सिंह,वीरेंद्र सिंह चाहर,प्रदीप फौजदार, नरेन्द्र फौजदार, पवन चाहर, नारायण सिंह, देशराज, देवेन्द्र सिंह, कुलदीप रावत, विनोद कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सिंह राहुल चौधरी, सुमन देवी, रामेश्वर तोमर, कल्याण सिंह,नारायण सिंह, लक्ष्मीनारायण बघेल, प्रदीप शर्मा, उदयवीर, देश राज,  विशम्बर सिंह, विनोद कुमार, राहुल कुमार, महताव सिंह, गजेंद्र शर्मा, सुभाष सिंह, कुलदीप रावत ,देवेंद्र सिंह, मोहन कुमार, सुमन देवी, ओम प्रकाश, कल्याण सिंह, डॉ अमित सिंह,चौ. चिड़ी सिंह, मनोज चौधरी, बबलू कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *