आगरा 30 सितंबर। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि जिले में खाद की कमी है। माफिया ब्लैक में बेच रहे हैं। इस समस्या को लेकर जिले के किसान दस अक्टूबर को मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। ये कहना है किसान नेता श्याम सिंह चाहर का।
उनका कहना है कि डीएपी के लिये माफिया के इशारे पर जिले से लिस्ट जारी होती है। जो माफिया कहते हैं, उन्हें खाद मिल जाता है। किसान लाइन में लगा रह जाता है। श्री चाहर ने कहा कि प्राइवेट दुकानों पर डीएपी 1700/में मिल रही है समिति सचिव 1500/ 1600/ रुपये में चोरी छिपे बिक्री कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बरौली अहीर समिति पर एडीसीओ सदर कमलेश कुमारी, डी ओ शमशाबाद सुनील कुमार ने जांच की तो अनियमितता मिली।
लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई। दिनेश तोमर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि एसडीएम सदर ने सोमवार की शाम जांच की तो लगभग 80 पैकेट कम मिले । उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विजय सिंह लोधी व हरेंद्र कुमार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाय । किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ विष्णु, चौ. बाबूलाल, विजेंद्र सिंह, रामदास, हरेंद्र सिंह, बाकेलाल आदि किसान मौजूद थे।
