आगरा, 29 दिसंबर। बिल्हैनी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा जनपद मे सबसे ज्यादा किसान आलू का उत्पादन करते हैं।अब किसानों के लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि उनकी पहल पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान की यूनिट का निर्माण सींगना में होगा।इससे किसानों को आलू की कीमत भी अच्छी मिलेगी।साथ ही हरा और कटा आलू भी बिक जाएगा। अब किसानों को आलू फेंकने की नौबत नहीं आऐगी।
इसके अलावा 4000करोड़ रुपये की लागत से हर घर नल योजना का कार्य 2024तक पूरा हो जाऐगा।लगभग 125 गांवों मे युध्द स्तर पर कार्य चल रहा है।वहीं उन्होंने बताया कि रोहता मे महिला पालीटेक्निक कालेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।इस कालेज के लिए उनके द्वारा जमीन न मिलने पर दानदाता से मिली जमीन मे बनाया गया है।सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को सुविधा और सम्मान दे रही है ।भाजपा के कार्यकाल में विकास का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी योजना के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। हर पात्र को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिले।इस अवसर पर सांसद द्वारा किसान उदय सिंह परिहार लोकेंद्र सिंह कोमल सिंह को किसान सम्मान पत्र भी दिया गया।इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक कालीचरन सुमन, ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह काका ,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पंकजा शर्मा ,हरेंद्र सिंह ,भोला प्रधान, प्रदीप शर्मा, कुलदीप, शिव शंकर चौहान ,राजकुमार कुशवाहा ,अर्जुन परिहार, हरिओम भदोरिया आदि मौजूद रहे।