ताजमहल पर किसान आगरा का आलू विदेशी पर्यटकों को गिफ्ट करेंगे

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। आगरा के किसान अपनी फसल का आलू ताजमहल पर विदेशीयों को गिफ्ट करेंगे। इस आशय का फैसला आज किसान नेता श्याम सिंह चाहर की अध्यक्षता मेें हुई बैठक में लिया गया। किसान नेताओं ने जिला प्रशासन और उद्यान विभाग को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। किसान दिवस में भाग लेने के लिये किसान नेता आज सीडीओ आफिस पर एकत्रित हुए थे।
किसान नेताओं ने कहा है कि किसान दिवस में न तो सीडीओ पहुंचीं और न ही जिलाधिकारी पहुंचे हैं। किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा कि किसानों के आलू की बेकद्री हो रही है यूपी सरकार और उद्यान मंत्री आलू का रेट 12 सो रुपए कुंतल का रेट निर्धारित कर खरीद केंद्र खोलें। आलू उत्पादक किसान नेता लाखन सिंह त्यागी ने कहा कि जरूरत पर डीएपी या यूरिया खाद गोदाम से नहीं मिलता । किसान नेता मुकेश पाठक ने कहा, आवारा पशुओं से फसल को क्षति पहुंच रही है। किसान रात को चौकीदारी करता है दिन में साहूकार के यहां मजदूरी करता है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि नहरों माइनरों रजवाहों में पानी नहीं है जबकि कागजों में पानी चल रहा है। किसान नेता प्रदीप शर्मा , किसान कल्लू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोशालाओं में सर्दी से बचाव हेतु कोई साधन नहीं है।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ चौ.रामेश्वर सिंह, डीडीओ और कृषि अधिकारी वी के सिंह, डीडी मुकेश कुमार /अधिशाषी अभियंता नीरज कुमार/एल डी एम /अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग/सीवीओ/उद्यान विभाग के अधिकारी / किसान नेता श्याम सिंह चाहर, मुकेश पाठक, कुलदीप सिंह, महताब सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंह ,मुकेश कुमार, जयप्रकाश सिंह त्यागी, उदय सिंह कालू यादव, विनोद कुमार हरेंद्र तोमर, रामप्रकाश, सेठ लाखन, सिंह त्यागी, उदय प्रकाश, उदयवीर कुशवाह, सत्य प्रकाश यादव, सोमवीर यादव, मोहन सिंह चाहर, देव प्रकाश, उदय सिंह आदि किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *