किसानों ने विकास भवन पर धरना शुरू किया, किसान नेता की हालत गंभीर

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 21 दिसंबर। विकास  भवन पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर के समर्थन में किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह के नेतृत्व में आज धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। उधर किसान नेता का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य गंभीर बना हुआ है। आज चौथे दिन  भी जिला अस्पताल में अधिकारी किसान नेता को मनाने पहुंचे। लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि उनकी मांगें मानी जाएंगी, तभी आंदोलन से पीछे हटेंगे।
किसान नेता प्रदीप शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन दोषियों क्यों बचा रहा है इनके खिलाफ कार्यवाही करो जेल भेजो। चाहर खाप ने आकर किसान नेता को समर्थन दिया ।चाहर खाप संरक्षक उदय वीर सिंह चाहर बी ओ,अनिल चाहर, प्रमोद कुमार देवी सिंह चाहर सहित दर्जनों लोग किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष के के चाहर ने किसान नेताओं के आंदोलन को समर्थन का पत्र सौंपा। डॉ श्याम वीर सिंह चाहर ने जिला प्रशासन से मांग की कि किसानों को हल्के में नहीं लें। जिला अस्पताल में डॉ श्याम वीर सिंह चाहर, सोनू छोकर, विजेंद सिंह एड, किशन कुमार रावत एड ,कुलदीप जैसबाल, कुलदीप रावत, जितेंद्र सिंह चाहर, महेंद सिंह, बासुदेव कुशवाह, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रविंद कुमार, चेतन सरूप रावत ,रमाकांत रावत, देवेंद्र सविता, दाताराम तोमर ,कमलेश कुमार, लाखन सिंह, विशम्बर सिंह, महेश कुमार, विनोद कुमार ,गीतम सिंह, छतरिया सिंह, सुरेंद सिंह, दलीप कुमार समेत सैकड़ों किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलने पहुंचे।

वहीं विकास भवन धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से दाताराम तोमर,सत्यवीर चाहर,विषम्बर सिंह, महत्ताप सिंह,विनोद फौजदार, महेश, रामू चौधरी, सुरेन्द्र सिंह लक्ष्मी नारायण बघेल,नरेन्द्र फौजदार,देव प्रकाश, प्रदीप फौजदार, विजेंद्र सिंह, बबलू कुमार, ओम प्रकाश बघेल, बाबू खान, रतन सिंह कुशवाह,मुकेश सविता,केशव कुमार,कृष्णपाल सिंह, देवेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *