जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु बैठक सम्पन्न।
नहरों पर चल रहे कार्यों का विभागीय मानकों एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाना करें सुनिश्चित
राजवाह टर्मिनल की परियोजना एक सप्ताह में बनाकर अधिशासी अभियन्ता को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
फीडर सेपरेशन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने, खराब पड़े ट्रांसफोर्मर को बदलवाये जाने तथा आगामी कार्य योजना तैयार करने हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिये जाने के दिए निर्देश।
आगरा.11.02.2025/आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु बैठक जिला पंचायत सभागर में आहूत की गई।
बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा सिंचाई खण्ड, हाथरस एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही जल निगम के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर उनके द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि जनपद आगरा में रबी फसली 1432 के अन्तर्गत 81 नहरों के सापेक्ष 81 नहरों की टेलफीड कराई जा चुकी है। टेलफीड प्रगति शत-प्रतिशत है। सहायक अभियन्ता प्रथम द्वारा अवगत कराया कि सिकन्दरा राजवाह को आदर्श नहर बनाने की परियोजना स्वीकृत हो गयी है, जल्द ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। आगरा राजवाह पर कार्य प्रारम्भ हो गया है, जिसमें डौला बनाने के साथ-साथ कच्ची रीच में खंडजा लगाने का कार्य है। नहर के दोनों तरफ 200-200 मीटर की दूरी पर नहर चिन्हांकन पिलर लगाये जायेगें, जिससे नहर को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके। आगरा राजवाह पर जो 7 पुराने पुल हैं, उनको तोड़कर पुर्नस्थापना का कार्य किया जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि आगरा राजवाह से निकलने वाली कचौरा माइनर, सकतपुर माइनर एवं गढसानी माइनर के क्रास रेगुलेटर जो क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उनकी पुर्नस्थापना का कार्य कराया जायेगा, वर्तमान में लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि नहरों पर चल रहे कार्यों का विभागीय मानको एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाना सुनिश्चित् करें। साथ ही सहायक अभियन्ता को राजवाह टर्मिनल की परियोजना एक सप्ताह में बनाकर अधिशासी अभियन्ता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित् किया जायें।
बैठक में सिंचाई खण्ड, हाथरस/मथुरा से उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि 18 जनवरी से हाथरस शाखा बन्द थी। 07 फरवरी से हाथरस शाखा चालू हो चुकी है। हाथरस शाखा के चालू होने के एक सप्ताह के अन्दर सभी नहरों में पानी किसानों के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। नलकूप विभाग से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि इस वर्ष 04 नलकूपों के लक्ष्य के सापेक्ष 03 नलकूपों की ड्रीलिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 01 नलकूप की ड्रीलिंग कार्य प्रगति पर है। 02 नलकूपों के पम्प हाउस भी लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं। वर्तमान में 299 नलकूपों के द्वारा किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में 06 नलकूप विद्युत/यांत्रिक दोष के कारण बन्द है, जिस पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत/यांत्रिक दोष से बन्द नलकूपों को जल्द सही कराया जायें।
बैठक में वन विभाग से उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग मे आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जनपद हेतु 52 लाख पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है, जिसमें 15 लाख पौधे वन विभाग एवं 37 लाख पौधे अन्य विभागों द्वारा लगाये जायेगें। वर्तमान में फतेहाबाद तिराहे से फिरोजाबाद पुल तक 08 किमी० की लम्बाई में सडक के दोनो ओर पौधारोपण किया जा रहा है। मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी वर्ष मे पौधो अच्छी क्वालिटी एवं बडे़ होने चाहिए। राजवाह टर्मिनल (63.300 किमी०) की लम्बाई मे नहर के दोनों तरफ पौधारोपण कराया जाये तथा पौधे की सुरक्षा हेतु तारफेन्सिंग भी कराई जाये। मा० अध्यक्ष महोदया को उक्त स्थल का भ्रमण भी कराया जायें। ताज बैराज निर्माण खण्ड, आगरा से उपस्थित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि ताज बैराज को बनाने हेतु एन०एम०सी०जी० द्वारा अन्तिम अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एन०एम०सी०जी० की अनापत्ति प्राप्त होने पर कार्य हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 310101 पंजीकृत किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी तथा किसान सम्मान निधि की 20 वी किस्त जारी करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री होना आवश्यक कर दिया है। यह भी बताया गया कि किसान, फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी जनसेवा केन्द्र एवं पंचायत सहायक द्वारा अपना पंजीकरण करा सकता है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प लगाये जा रहे हैं, जनपद में 2387 में से 960 तहसील स्तर एवं 1427 जिलास्तर पर किसानो के किसान सम्मान निधि आवेदन लम्बित हैं साथ ही किसानों को जायद की फसल हेतु मक्का एवं बाजरा के बीजो की मिनी किट आवंटन हेतु जल्द ही उपलब्ध हो जायेगी। काप सर्वे का कार्य 20 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जिसको 31.03.2025 तक पूर्ण किया जाना है, उन्होंने बताया कि ई-लाटरी द्वारा किसानों को कृषि यन्त्र उपलब्ध कराये जा रहे है तथा जायद की फसल हेतु जनपद में 11935 मीट्रिक टन यूरिया एवं 2021 मीट्रिक टन डी०ए०पी० उपलब्ध है, जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों का जल्द ही फार्मर रजिस्ट्रेशन कराकर उनको किसान सम्मान निधि उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग में बिल माफी योजना तृतीय चरण के अन्तर्गत 15 फरवरी तक योजना है तथा जनपद में अब तक 104206 में से 33686 विद्युत उपभोक्ता द्वारा उक्त योजना का लाभ उठाकर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दिया गया है एवं वर्तमान में फीडर सेपरेशन का कार्य प्रगति पर है, जो लगभग 30 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे तथा ट्यूवबेल के लिए 10 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिस पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि फीडर सेपरेशन का कार्य जल्द ही पूर्ण कराया जाये तथा जहां ट्रांसफोर्मर खराब है उनको जल्द से जल्द बदलवाया जायें तथा आगामी कार्य योजना तैयार करने हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव भी लिये जायें। लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि इस वर्ष 40 गहरी मध्यम बोरिंग मे से 39 एवं 27 गहरी बोरिंग में से 26 का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य मार्च माह तक पूर्ण करा लिया जायेगा। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये तथा विभागीय कार्ययोजना को आगामी बैठक में उन्हे उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बैठक में मांगी जाने वाली सूचना को 08 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराया जाये तथा साथ ही विभागो में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विभागीय अपेक्षित अधिकारियों द्वारा बैठक मे प्रतिभाग नही किया जा रहा है वे सभी विभागीय अधिकारी बैठक मे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा श्रीमती मंजू भदौरिया जिला पंचायत द्वारा की गयी।