आगरा, 29 अगस्त। किसान अधिक से अधिक मोटे अनाज की खेती करें।जिससे लोगों को पौष्टिक आहार तो मिलेगा ही । साथ ही साथ अन्य फसलों की अपेक्षा मुनाफा भी अधिक होगा।उक्त उदगार मंगलवार को ब्लॉक जैतपुर मे आयोजित एक दिवसीय कृषि विभाग द्वारा आयोजित मेले मे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजकुमार चाहर ने व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को परंपरागत खेती को छोड़ कर अलग अलग फसलों को अपनाकर खेती करने का काम करे।सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार किसानों के हित मे काम कर रही हैं।किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, किसानों को बीज भी मुहैया कराने का काम कर रही हैं।वहीं उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनकर उपस्थिति अधिकारियों से समाधान करने के निर्देश दिए गए।इस मेले में ब्लॉक प्रमुख राधा वर्मा, एसडीएम कृष्ण चंन्द्र तिवारी, उपनिदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्र मौजूद रहे।