किसानों का तहसील सदर में धरना, एसडीएम को दिया ज्ञापन

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 6 जनवरी। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील सदर में आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया। अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा को दिया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि गांव कुठावली  के किसानों की जमीन को यूपी एसआईडीसी को देने की कोशिश की गयी तो इसका भारी विरोध किया जाएगा। किसान वीरेंद्र सिंह चाहर ने कहा कि किसानों के साथ जिला प्रशासन अन्याय न करे।किसान के के चाहर ने कहा ,सरकार द्वारा जो कानून बनाया गया है, उसका पालन नही किया जा रहा है। किसानों की वेशकीमती, बहुफसलीय जमीन हथियाकर पूंजीपतियों को देना चाहते हैं।

किसानों के बीच एसडीएम सदर ने आकर ज्ञापन लिया और किसानों को वायदा किया बिना सहमति के किसी किसान की जमीन नही ली जाएगी । इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीएम के साथ किसानों  की बैठक होगी। धरना स्थल पर किसान अशोक कुमार, महताव सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, जमील अहमद, महेश कुमार विनोद कुमार शुक्ल ,हरपाल सिंह चाहर ,देवेंद्र सिंह ,अजय प्रताप, महिपाल सिंह, जयपाल ,राजवीर ,खूबी राम, उदय राम, छीतर सिंह ,रणवीर, लाखन सिंह ,बागीर खान, रामबभू, हजारी लाल, हरेंद्र, राम सिंह ,कप्तान सिंह, जयपाल ,तोरण सिंह ,गिराज सिंह, महेश सिंह, रामवीरसमेत तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *