सीडीओ आफिस पर किसानों का धरना दूसरे दिन जारी, किसान नेता श्याम सिंह चाहर को टिकैत और विधायक का समर्थन

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा 22 दिसम्बर। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने किसान दिवस में सहकारिता विभाग में 21 सहकारी समितियों पर बिल्डिंग निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रूपये के भ्रष्टाचार, अनिमितताओं व ग्रामीण सुरक्षा आवासीय समिति रोहता के सचिव केपी यादव द्वारा प्लाट होल्डरों के साथ किये गए फर्जीवाड़े के खुलासे की मांग को उच्चाधिकारियो की अनसुनी से क्षुब्ध होकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की।जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किसान नेता श्याम सिंह चाहर के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा, हालत स्थिर व चिंताजनक बनी हुई है।

किसान नेता के आह्वान पर विकास भवन पर धरने की अगुवाई कर रहे किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह कहा कि सहकारिता विभाग के घोटालेवाज अधिकारीयों, कार्यदाई संस्था व आवास समिति में फर्जीवाडे के दोषी सचिव केपी यादव पर कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही,बल्कि जाँच की आड़ में दोषियों को बचाने का भरकस प्रयास किया जा रहा है।
कल से किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है,कड़ाके की सर्दी में किसानों का रात और दिन डेरा जमा हुआ है। धरनारत किसानों से न तो जिला प्रशासन न ही सहकारिता विभाग का कोई अधिकारी आज मिलने तक नहीं आया है। किसानों ने दोहराया कि चाहे कोई भी कुर्वानी देनी पड़े, लेकिन किसान दोषियों पर कार्यवाही करवा कर ही वापस जायेंगे।

धरने प्रदर्शन में मुख्य रूप से दाताराम तोमर,ठाकुर संग्राम सिंह, पवन चाहर,रामू चौधरी, हरीशंकर जूरेल,गौरव यादव,महत्ताप सिंह,छीतरिया, प्रदीप शर्मा,देव प्रकाश,विजेंद्र कुशवाह , बबलू कुमार,राकेश शर्मा,ओम प्रकाश बघेल, बाबू खान, विष्णु छोंकर,संजय लोधी, द्वारिका प्रसाद, बद्री प्रसाद, संजय बाल्मीक,रतन सिंह कुशवाह आदि किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नरेश टिकैत ने किसान नेता से फोन पर समस्या और हाल चाल जाना । श्री टिकैत ने कहा कि जल्द ही आगरा आ रहे हैं। किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं होगा। बीजेपी फतेपुर सीकरी विधायक चौ. बाबूलाल ने किसान नेता का जिला अस्पताल में हाल चाल लिया ।दोषियों खिलाफ कार्यवाही कराने का भरोसा दिया। ब्लॉक प्रमुख ऊधम सिंह काका ने अपने साथियों के साथ किसान नेता को जिला अस्पताल जाकर देखा ।जल्दी ठीक हों ।घोटाले करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों से धन की वसूली की मांग की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *