देवरी में जमीन अधिग्रहण का किसानों ने किया विरोध, पूजन की माला उठाकर फेंकीं

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

 

आगरा, 13 मार्च। आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कंपनी के अधिकारियों ने गांव देवरी में किसान के खेत में पूजन किया ।इस की सूचना किसानों को मिली तो दर्जनों किसानों ने पूजन और फूलमाला को उठा कर फेंक दिया ।किसानों को आता देख अधिकारी भागने लगे। किसानों ने इनका पीछा किया। किसानों से कहा सुनी हो गई किसानों ने चेतावनी दी कि पहले जो किसानों की तृतीय फेस की जमीन वापसी की जो सर्वे हुआ था,  उस का फैसला नही हुआ तब तक एडीए के अधिकारी देवरी के किसानों के साथ वायदा खिलाफी की । उन्होंने मांग की कि किसानों से जो वायदा किया है ,जमीन वापस करो ।
किसान तृतीय फेस  देवरी से बाद तक रोड को नही बनने देगा । किसानों ने खुली चेतावनी  दी। इस पर अधिकारियों ने कहा कि किसानों के साथ जल्दी बैठक होगी और चार गांवों के किसानों की जमीन का फैसला होगा ।इस की सूचना किसान नेता श्याम सिंह चाहर को फोन पर दी तो अधिकारियों को साफ कह दिया वायदा खिलाफी किया तो किसानों से जो जांच के  समय निर्धारित वायदा पूरा करो पूजन की फूल माला को किसानों ने उठा कर फेंक दिया। अधिकारियों ने अपना नाम किसानों को नही बताया ।मौके पर महेश कुमार, विनोद कुमार ,बिन्नी, भोला राम, भाव सिंह, सत्य प्रकाश ,भजन लाल, प्रदीप कुमार, माता प्रसाद ,तेजवीर सिंह आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *