पात्र लाभार्थियों को दर्ज मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से किया जाता है सूचित, धनराशि पोर्टल के माध्यम से करायी जाती है जमा।
आगरा.18.04.2024/उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा के कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पम्प की बुकिंग करायी गयी है, कुछ फर्जी संस्थाओं/असमाजिक तत्वों द्वारा कृषकों को फोन करके सोलर पम्प के अवशेष कृषक अंश की धनराशि हेतु खाता संख्या एवं आई०एफ०सी० कोड इत्यादि उपलब्ध कराकर जमा करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि वर्तमान समय में कृषकों को मोबाईल नम्बर 08954458193 से फोन करके पैसे की मॉग की जा रही है। इस तरह से फोन के माध्यम से दूरभाष पर बात कर खाता संख्या इत्यादि उपलब्ध कराकर धनराशि जमा कराने हेतु कहने वालों से सतर्क रहें तथा उनके झॉसे में ना आयें। सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय पोर्टल agriculture.up.gov.in के माध्यम से किया जाता है एवं कन्फर्म टोकन की धनराशि भी पोर्टल से जनरेट चालान/ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाता है, जिसके विषय में जानकारी उनके द्वारा दर्ज कराये गये मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है।