आगरा, 30 अक्टूबर। आलू बीज न मिल पाने को लेकर आगरा के किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा।उन्होंने हाथरस रोड पर प्रकाश कोल्ड स्टोर के सामने जाम लगा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट, उद्यान विभाग के अधिकारी आदि ने किसानों को किसी तरह समझाया, उनका ज्ञापन लिया। तब जाकर काफी देर बाद मामला शांत हो पाया। इन किसानों का कहना है कि हम किसान पैसा जमा कर चुके हैं इसके बावजूद उनको आलू बीज पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है।
इसको लेकर आज तमाम किसानों ने हाथरस रोड पर जाम लगा दिया। इन किसानों का आरोप है कि हरा, गला, सड़ा हुआ आलू बीज दे रहे हैं। जबकि किसान एफ-1- 3797 आलू बीज की मांग कर रहे हैं। कुछ किसानों को जो आलू बीज दिया गया है। उसमें तौल भी कम बैठी है। ताजसिटी आगरा आलू उत्पादक समिति के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीनरायन बघेल का कहना है कि आलू बीज असली आलू उत्पादक किसानों को न देकर माफियाओं को दे दिया गया है। जबकि असली किसान पैसा जमा करने के बावजूद आलू बीज के लिये भटक रहे हैं। आलू किसान लक्ष्मीनरायन ने कल ही उपनिदेशक उद्यान डीपी सिंह को इस समस्या से अवगत कराया था। उपनिदेशक ने तुरंत ही जिला उद्यान उद्यान अधिकारी से पूछताछ की। साथ ही निर्देश दिये कि असली किसानों को बीज जरूर मिलना चाहिये। आलू किसान बीज की समस्या को लेकर आगरा से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों को अवगत कराते रहे हैं। इसके बावजूद इस समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। समिति के महासचिव श्री बघेल ने आलू बीज वितरण के लिये लाटरी सिस्टम की मांग की थी। वह भी नहीं मानी गयी। जिसका परिणाम है कि आज आलू किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। आलू किसानों का कहना है कि वे पिछले डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें आलू बीज नहीं मिल पा रहा है।
जाम की सूचना पर पुलिस के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वे मामले से जिलाधिकारी आगरा को अवगत कराकर किसानों की समस्या का समाधान करायेंगे। ज्ञापन देने वालों में सतेंद्र शर्मा, भूरी सिंह, पुष्पेंद्र आदि रहे।
