आगरा, 14 फरवरी। संयुक्त विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल आगरा व अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आगरा गठित कमेटी द्वारा आज दोपहर 2 बजे से जांच की जानी थी, लेकिन दोपहर 1 बजे किसान नेताओं को फोन पर कार्यालय से बताया गया कि जाँच को स्थगित कर दिया गया है। जबकि इन किसान नेताओं को पत्र भेजकर जांच के लिये बुलाया गया था। किसान नेता श्याम सिंह चाहर , चौ. दिलीप सिंह, लक्ष्मीनारायण बघेल, बाबूलाल ,सत्यवीर चाहर ,सुरेंद्र सिंह, कुलदीप रावत ,शीतल सिंह आदि नहर विभाग पर पहुंचे। अचानक बैठक स्थगित किये जाने पर इन किसान नेताओं ने आपत्ति जतायी है।
किसान मजदूर नेता चौ. दिलीप सिंह ने सिकंदरा और इरादतनगर नहर की सफाई मानक के अनुसार न होने की शिकायत मंडलायुक्त से की थी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने इरादत नगर नहर की साफ सफाई व टूला शाहपूर पर नहर की पटरी पर 2.5 किलोमीटर लम्बाई में घटिया खड़ंजा निर्माण की संयुक्त विकास आयुक्त से जाँच कराये जाने की मांग की गई थी।
