किसानों की भूख हड़ताल 11 वें दिन जारी, ताजमहल पर आत्मदाह की धमकी

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 15 जून।  तहसील सदर में चल रही किसानों की  भूख हड़ताल 11 वें दिन जारी रही।  भूख हड़ताल पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, रघुनाथ शर्मा, वेदों पंडित, श्री भगवान, प्रमोद जैन ,मेहंद सिंह बैठे हैं। किसानों का कहना है कि एडीए द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसके विरोध में वे 16 जून को दोपहर 12 बजे ताजमहल के लिए कूच करेंगे। किसानों ने वहां पर आत्मदाह की धमकी दी है। इसके लिए एडीए के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

किसान रघुनाथ शर्मा ने कहा इनर रिंग रोड लैंड पार्सल में 126 करोड़ का घोटाला किया गया है। अधिकारियों ने मिलकर अपने परिवारीजनो व भू माफिया से मिलकर जमीन को अपने नाम करा लिया।किसानों ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।  समाज सेवी राम वीर शर्मा ने कहा, एडीए के अधिकारी किसानो की जमीन को वापसी नहीं करना चाहते । धरना स्थल पर निरोतम सिंह, राममोहन, दीपक शर्मा ,मनोज कुमार,  पप्पू ,विजय कुमार, रवि किशन लाल रावत ,मुकेश शर्मा ,हरेंद कुमार ,जवाहर लाल, रविंद सिंह, अशोक कुमार ,अणेश गिर्राज ,राजू जाट ,नागेन्द सिंह ,भूपेंद्र रावत, हितेश रावत ,दाता राम तोमर ,महेश कुमार, लाखन सिंह, दिनेश कुमार, गजेंद सिंह, विनोद कुमार शुक्ला, सलीम ,रामगोपाल ,महेश कुमार ,विनोद कुमार समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *