आगरा, 17 जून। तहसील सदर में अनशन पर बैठे किसानों की तबियत खराब होने पर कल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां भी किसानों ने आज 13 वें दिन अनशन जारी रखा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर, रघुनाथ शर्मा, श्री भगवान, प्रमोद जैन, मेहंद सिंह, वेद प्रकाश शर्मा अनशन पर बैठे हैं। जिला अस्पताल में किसान नेताओं से मिलने के लिऐ एसीएम जे पी पांडे और एसीपी अर्चना सिंह ,एसएचओ राजीव कुमार ,एसएचओ प्रदीप कुमार पहुंचे। उन्होंने हाल चाल लिया और अनशन खत्म करने अनुरोध किया।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा हमे न्याय दो। पिछले 14 साल से किसान परेशान हैं। उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला। अपने परिवार का पालन केसे करें।आज जिला अस्पताल में सैकड़ों किसानों ने हालचाल पूछा ।अनशन पर बैठे किसानों की हालत गंभीर बताई गई सब के मेडिकल कराए गए। किसान नेता रघुनाथ शर्मा ने जमीन के मुआवजे में घोटाले की आशंका जताई । तहसील सदर में मौके पर दाताराम तोमर, विनोद कुमार ,जवाहर लाल, संजय रावत, चंद शेखर ,सलीम ख़ान, निरोत्तम सिंह,पूरन सिंह रामभरोसी , हरी सिंह ,मुकेश शर्मा ,पप्पू ,सोनू ,राधेश्याम, हर प्रसाद ,हरेंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, भोला राम ,समाज सेवी नरेंद्र सिंह चाहर ,रघुनाथ सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे