आगरा, 11 जून। किसानों का अनशन सातवें वे दिन जारी रहा। अनशन पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, शिव कुमार शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा, श्रीभगवान शर्मा ,रघुनाथ शर्मा, मेहंद सिंह, प्रमोद जैन बैठे हुए हैं। इन किसानों का आज दो बार मेडिकल कराया गया । किसानो के बीच दो बार जिला प्रशासन के अधिकारी आए।जिनमें एसीएम विजय सिंह ,एसीएम जे पी पांडे और एसएचओ शाहगंज जितेन्द सिंह आए । उन्होंने किसानों से वार्ता की लेकिन कोई बात नही बनी। किसानों ने कहा कि वे पीछे नहीं हटेंगे।
इस बीच आगरा विकास प्राधिकरण ने पचगाई खेड़ा के किसान मुन्नीलाल को नोटिस भेजकर कहा है कि आगरा महायोजना प्रारूप पर प्राधिकरण द्वारा पुनः सुनवाई 13 जून को पूर्वाह्न 11 बजे की जाएगी। जिसमें उनके द्वारा पूर्व में की गयी आपत्ति के क्रम में अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया गया है। इस नोटिस के संबंध में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि इस बैठक में कोई किसान नहीं जाएगा।