आगरा, 16 जून। सदर तहसील में अनशन कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर ,रघुनाथ शर्मा ,वेद प्रकाश, श्री भगवान शर्मा ,मेहंद सिंह चाहर, प्रमोद जैन को शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनशन कारियो की हालत खराब बतायी गयी है। इसके बाद ही जिला प्रशासन ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पूर्व किसान नेताओं द्वारा आज ताज महल पर आत्म दाह ऐलान किया गया था। इसको लेकर जिला प्रशासन ने किसानों के साथ बैठक सुबह समय 11 बजे की । किसानों के बीच एडीएम सिटी अनूप कुमार ,एसीएम विजय शर्मा, संयुक्त सचिव सोमराम सीताराम अर्जुन सिंह ,तहसीलदार रजनीश बाजपेई ,एसीपी विनोद कुमार, एसएचओ जितेंद्र सिंह ,लेखपाल सतेंद कुशवाह ,किसान नेता श्याम सिंह चाहर, रघुनाथ शर्मा, रामपाल चाहर ,दीपक शर्मा, दाताराम तोमर के साथ बैठक हुई। जिसमें किसान नेता रामपाल चाहर, चंद शेखर शर्मा ने सुबूत पेश किये कि इनर रिंग रोड इंटर चेंज तृतीय फैस किसानों की जमीन धारा 24,2में साफ लिखा है कि पांच वर्ष में जमीन का भौतिक कब्जा वविकास कार्य न होने पर किसान जमीन वापस ले सकता है ।
इस पर एडीएम सिटी अनूप कुमार ने कहा कल शाम को जिलाधिकारी और एडीए वी सी व अन्य के साथ बैठक कराई जाएगी । उस बैठक में नियमानुसार कार्यवाही कर समाधान होगा और किसानो के साथ अन्याय नही होगा ।किसानों ने बात को माना। कहा कि केवल हम किसानो को न्याय मिले।किसान की जमीन वापस करो ,उसके बाद अनशन से हटेंगे । न्याय नहीं मिला तो अनशन जारी रहेगा।
किसान नरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की मेहनत व्यर्थ नहीं जाने देंगे ।इस अवसर पर मुकेश सिकरवार, मुकेश यादव ,पुष्पेंद चाहर ,रघुनाथ शर्मा ,महेश कुमार ,विनोद कुमार शुक्ला ,सलीम खान ,नरेश कुमार, विश्वास कुमार, दाताराम गुर्जर ,समाज वीर ,अर्जुन सिंह, मनोज तिवारी ,मेहंद सिंह ,प्रमोद जैन ,श्री भगवान शिव गणेश, हरिओम शर्मा ,कुलदीप शर्मा, राममोहन, दीपक शर्मा ,मनोज कुमार शर्मा, निरोत्म सिंह चाहर, संतोष कुमार, पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।