किसानों ने इनर रिंग रोड की जमीन वापसी की मांग की

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 24 अगस्त। किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नेतृत्व में किसानों ने इनर रिंग रोड तृतीय फैस की जमीन वापस करो की मांग  मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से की। उन्होंने एडीए सचिव गरिमा सिंह को ज्ञापन देकर माग की किसानो की जमीन वापस करो । इस पर सचिव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बैठक होगी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने एडीए के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे  मुख्य मंत्री के आदेश भी नहीं मान रहे। न किसानो जमीन वापस कर रहे न ही किसानो को आज की रेट का मुआवजा देने का मन कर रहा। किसानों की जमीन को पूंजी पतियों को बेचने का मन बना रहे थे। किसानो ने  फिर भूख हड़ताल की चेतावनी दी । ज्ञापन देने वालों में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, महताव सिंह ,जमील अहमद ,रविंद सिंह ,चेतन रावत, ज्ञानेंद सिंह, जितेन्द सिंह रावत, विनोद कुमार शुक्ला, रघुनाथ शर्मा, श्री भगवान ,वेदों शर्मा ,महेश कुमार ,विनोद कुमार ,महेश कुमार ,जवाहर लाल रावत, दिनेश कुमार, पदीप कुमार ,विश्वास शुक्ला ,संतोष शर्मा ,पप्पू ,बास देव कुशवाह, धर्म पाल सिंह, हरी सिंह विटू, निरोतम सिंह आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *