किसान दिवस का आयोजन 17 मई को

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 15मई।  मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकण्डन ने अवगत कराया है कि किसानों की कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिला मुख्यालय के नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्रों को केन्द्र बिन्दु बनाते हुए यथा सम्भव इन केन्द्रों पर ही आयोजन कराया जाए, जिससे वहाँ पर विकसित की जा रही तकनीकी व उन्नतशील प्रक्रियाओं का किसान उपयोग कर सकें। इसी के क्रम में इस माह के तृतीय बुधवार  17.05.2023 को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी पर किया जायेगा, जिसमें कृषि/कृषकों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी  ओ०पी० चक ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आगरा द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के आवेदन-पत्र प्रारम्भ किये जा चुके है। आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम न हो व 08 वीं पास होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आगरा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत आवेदन प्रारम्भ किये जा चुके है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाएं/पुरुष 01 लाख से 50 लाख तक आवेदन कर सकते है व 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है। आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम न हो व कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है, ऑनलाईन आवेदन करें। अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र 9580503123 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री ओ०पी० चक ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आगरा द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ऋण फार्म एवं विद्युत चालित चाक के फार्म निःशुल्क वितरण किये जा रहें है, आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम एवं 55 वर्ष से अधिक न हो एवं आवेदनकर्ता की योग्यता 05वीं0 व 08वीं पास होना अनिवार्य है। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 60, नारायण विहार पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा से दिनांक 15-05-2023 से 25-06-2023 तक फार्म प्राप्त कर दिनांक 30-06-2023 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 60, नारायण विहार पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा में जमा करायें। अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र 9580503123 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *