आगरा, 18 फरवरी। किसान दिवस का आयोजन बिचपुरी में 19/2/2025को 11बजे से 2/बजे तक होगा ।इसमें किसानों से संबंधित विभाग समस्त अधिकारी जिले लेबल के अधिकारी मौजूद रहेंगे । जिलाधिकारी व सीडीओ के पहुंचने की संभावना है ।इस की सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों ने फोन पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर को दी ।