शनिवार को किसान नेता की टीम ने आगरा टर्मिनल इरादत नगर माइनर का किया निरीक्षण
आगरा, 26 अक्टूबर। किसान नेता रघुनाथ शर्मा ने जोतपुर झाल से देवरी तक आगरा टर्मिनल इरादतनगर का निरीक्षण किया। जिसमें एक से डेढ़ फुट पानी भरा हुआ है परंतु ऊपर से ही घास को निकाल कर सिर्फ सिल्ट सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है ।इस सफाई का मौका मुआयना कर मंडलायुक्त को जानकारी दी जाएगी। इरादत नगर रजवाहा में हेड से लेकर केवल घास को निकाला गया। जलकुंभी आज भी देखने को मिल जाएगी ।उसमें भी केवल खाना पूर्ति की गयी है। टीम में किसान नेता रघुनाथ शर्मा, सुभाष रावत, जितेंद्र रावत, गोविंद लावण्या, सुरेंद्र सिंह ,श्री भगवान सिंह आदि ने नहरका निरीक्षण किया। रविवार को भी तीन अन्य नहरों का टीम निरीक्षण करेगी। उपरोक्त जानकारी किसान नेता श्यामसिंह चाहर ने दी।