लखनऊ, 4 सितंबर। आगरा जनपद के आलू किसानों की लगातार बढ़ती समस्याओं को आगरा प्रशासन के पश्चात लखनऊ स्तर पर भी उठाया गया है। पहले ताज सिटी आलू उत्पादक किसान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आलू किसानों की वास्तविक परेशानियों को विस्तार से रखा गया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला उद्यान अधिकारी को आदेश दिया कि किसान नेताओं के साथ बैठकर समस्याओं पर चर्चा कर समाधान का ठोस मार्ग निकाला जाए। इसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों लक्ष्मीनरायन एवं किसान नेता श्याम सिंह चाहर आदि ने लखनऊ जाकर उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार को इन समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उपनिदेशक ने आश्वासन दिया है कि निदेशालय और शासन के स्तर पर आलू किसानों की इन समस्याओं को हल कराया जाएगा। समय से आलू बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
समिति के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनरायन बघेल और किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि आगरा में आलू की खेती लगभग 70 से 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होती है। बुवाई अक्टूबर-नवंबर में होती है, लेकिन इसकी तैयारी किसान अगस्त-सितंबर से ही शुरू कर देते हैं। इस तैयारी में किसानों की सबसे बड़ी चिंता डीएपी खाद की कमी और रियायती दर पर उत्तम गुणवत्ता वाले आलू बीज की अनुपलब्धता है।