आगरा, 14 नवंबर। आगरा जनपद की नहरों की सफाई ठीक ढंग से नहीं की गयी है। इस मामले की शिकायत किसान नेता श्याम सिंह चाहर मुख्यमंत्री से करेंगे। इसके उन्होंने फोटो खिंचवाये हैं तथा वीडियो भी बनवाये हैं। जिनको शिकायती पत्र के साथ संलग्न कर भेजेंगे।
किसान नेता का कहना है कि उन्होंने 24 अक्टूबर को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी को शिकायती पत्र दिया था। जिस पर उन्होंने 4 नवंबर को जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखकर आदेश किये कि दस दिन के अंदर नहरों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कराया जाए। किसान नेता का कहना है कि अधिकारियों ने आज तक जांच नहीं की। इसलिये श्री चाहर ने खुद नहरों की सफाई व्यवस्था देखी। वीडियो भी बनवाये। किसान नेता का आरोप है कि एफएस ब्रांच का तो बहुत ही बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि खेरागढ़ तहसील की सभी नहरों- माइनरों में सफाई के नाम पर गोलमाल किया गया है। वे इस मामले की जांच मुख्यमंत्री कार्यालय से करवायेंगे।