आगरा, 25 जनवरी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेज दी। किसान नेता का चैकप किया शुगर लेवल और बी पी कल ज्यादा हो रहा था। एसीएमओ डॉ अभिषेक कुमार यादव टीम के साथ किसान नेता के आवास रोहता बाग पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाई अपने साथ लेकर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का चैक अप कर शाम को वापस घर भेज दिया। ज्ञातव्य है कि सहकारी आवास समित के खिलाफ एफआईआर के बाद ही ही श्री चाहर ने अनशन तोड़ा था। इससे पहले वे लंबे समय तक भूख हड़ताल पर रहे थे।