आगरा, 31 दिसंबर। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अन्नजल त्याग दिया है। जिला अस्पताल में भर्ती
किसानों का धरना 11वें दिन जारी रहा। जबकि नौ दिन से इन्होंने अन्न जल त्याग दिया है। जिसके चलते उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है। इसलिये इन दो नेताओं को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं धरना स्थल विकास भवन पर किसान छीतरिया का अनशन जारी रहा।
आंदोलित किसानों ने 1/1/2025 को समय दो बजे आयुक्त रितु माहेश्वरी के कार्यालय पर जाने ऐलान फिर किया। जिला प्रशासन ने गोदामों के घोटाले की जांच रिपोर्ट का खुलासा करने का वायदा किया लेकिन जिला प्रशासन अपने वायदे से पीछे हटता दिखाई दे रहा है।
आलू विकास समिति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ने कहा कि 21 सहकारी समितियों व ग्रामीण सुरक्षा आवासीय समिति के फर्जी सचिव मामले की जांच का खुलासा किया जाए। किसान नेता लाखन सिंह त्यागी ने सहकारिता विभाग के घोटाले में विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। धरना प्रदर्शन स्थल पर इंद्रजीत सिंह, सत्यवीर चाहर, प्रदीप शर्मा, अशोक कुमार,विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह पुष्पेंद्र सिंह रामगोपाल चाहर,राकेश कुशवाह, राकेश सोलंकी,रामू चौधरी,गजेन्द्र शर्मा सुभाष चौधरी, राहुल छोकर, विजेंद,रामगोपाल चाहर, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, किशन कुमार दीपू चाहर यशपाल सिंह,नरेंद्र चाहर, दीपू चौधरी,सुनील सिंह,नारायण सिंह, बासुदेव कुशवाह,मनोज कुमार, प्रदीप शर्मा,बाबूलाल, सोनवीर, धर्मपाल सिंह, अशोक कुमार,राकेश,धर्मपाल राणा, अशोक, चेतन सरूप रावत, रमाकांत रावत, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र शर्मा,उदयवीर सिंह, रविंद कुमार, रामवीर त्यागी,इंद्रजीत सिंह, दाताराम प्रधान ,राजकुमार रावत, देवेंद्र सविता अतुल सिरोही हितेश कुमार,राजेश सिंह, बांकेलाल रावत, गजेंद्र सिंह चाहर, राहुल कुमार, सहित सैकड़ो किसानों शामिल रहे।
