आगरा, 9 जनवरी।किसान नेता श्याम सिंह चाहर की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल से एस एन मेडिकल कालेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्हें आईसीयू मं रखागया है। बताया जा रहा है कि अभी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान और किसान संघ के प्रदेश महा मंत्री मोहन सिंह चाहर व अन्य उन्हें देखने के लिये आईसीयू पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानों हालचाल लिया और जल्दी स्वस्थ होने की कामना की ।आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा । किसान नेता श्याम सिंह चाहर व किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह नेकहा है कि किसान जिला मुख्यालय पर दस जनवरीको धरना देंगे।