
प्रयागराज। किसान नेता श्याम सिंह चाहर अपने साथियों संग संगम तट पर डुबकी लगाने के लिये पहुंचे। स्नान और पूजा पाठ करने के पश्चात श्री चाहर ने गंगा और यमुना मैया से अपने जिले के किसानों सहित प्रदेश के सभी किसानों तथा अन्य जनता की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मेरे प्रदेश के सभी किसान खुशहाल हों। इसके लिये गंगा मैया से उन्होंने वरदान मांगा। हालांकि इन दिनों गंगा का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। इसके बावजूद श्री चाहर नाव में बैठकर संगम में डुबकी लगाने के लिये गये।
