किसान नेता श्याम सिंह चाहर विकास भवन के गेट पर अनशन शुरू करेंगे

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 20 दिसंबर। किसान नेता श्याम सिंह चाहर की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका आज सीटीस्कैन और एक्सरे कराया गया।  तीसरे दिन जिला अस्पताल में भर्ती हैं। श्री चाहर का कहना है कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे कल से ही विकास भवन के गेच पर अनशन शुरू कर देंगे।

इस बीच किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन दोषियों को बचाने में लगा है।  पांच महीने पहले जांच रिपोर्ट सामने आई परंतु एफआईआर दर्ज़ नहीं कराई। सहकारी समितियों पर 21 गोदाम बनाने के लिए सरकार ने चार करोड़ 12 लाख से ज्यादा धन दिया परंतु आधे से ज्यादा गोदाम मौके पर नहीं बने ।आलू विकास समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि दोषियों को बचाएं नहीं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराएं।  जिला हॉस्पिटल में सैकड़ो ग्रामीणों ओर किसानों ने श्री चाहर का हालचाल लिया  और आंदोलन में साथ देने का वायदा किया। इस अवसर पर  नरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह ,रामू चौधरी ,लक्ष्मी नारायण बघेल ,प्रदीप शर्मा, बाबूलाल ,बबलू, तेज सिंह रावत, जितेंद्र सिंह रावत, सुभाष रावत, देवेंद्र सिंह ,मोहन सिंह, हरेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह चाहर, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार ,बने सिंह चाहर, देवेंद्र सविता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *