आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के टी ए सी जांच के आदेश के बावजूद आठ महीने बाद भी टीएसी जांच का खुलासा नहीं किया गया है। इस पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गोदाम बनाने को चार करोड़ 12 लाख रुपये सरकार ने दिए । इस धनराशि का पूरा गोलमाल कर दिया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अनशन कर जांच कराई फिर एफआईआर थाना नाई की मंडी में अपराध सख्या 04/2025 दर्ज हुई। इसके बावजूद मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर किसान नेता श्री चाहर ने कहा है कि अब उनके द्वारा फिर से आमरण अनशन किया जाएगा अगर जांच का खुलासा जल्द नहीं किया गया।