किसान नेता श्याम सिंह चाहर की किसान दिवस के बहिष्कार की चेतावनी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। किसान दिवस बिचपुरी के सभा कक्ष में आज आयोजित किया गया।  जिसमें उपनिदेशक  कृषि,  एसडीओ नहर विभाग, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सहित एक दर्जन अधिकारी मौके पर थे। लेकिन जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के न पहुंचने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही कहा कि आगे के किसान दिवसों में आला अफसर नहीं पहुंचे तो किसान दिवस का हम किसानों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले महीने तीन प्राथना पत्र दिए गये थे लेकिन उनका कोई समाधान नहीं किया। उन्होंने कहा कि नहर विभाग के अधिकारियों ने बरसाती नालों खुदाई ओर सिल्ट सफाई की रिपोर्ट तक गलत लगाई। किसान नेता ने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने  गौशालाओं के संबंध में गलत रिपोर्टलगाई। इसके अलावा   बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी सही जानकारी नहीं दी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने उद्यान विभाग पर आरोप लगाया कि सींगना कृषि फार्म हाउस में आलू सीड खुदाई में  घोटाला हुआ । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन कार्यालय के अधीन कोऑपरेटिव बैंकों में हुए घोटाले  का भी उन्होंने अपने भाषण में जिक्र किया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कोऑपरेटिव सोसाइटियों के सचिवों पर डीएपी 1500/रुपये में बेचने ओर गोदामों से बाहर रखने आरोप लगाया। मौके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंह लखविंदर त्यागी, विनोद कुमार, मुकेश पाठक ,सोमवीर यादव, राजेंद्र सिंह किसान नेता मोहन सिंह चाहर,लक्ष्मी नारायण बघेल, वीरेंद्र सिंह परिहार, कुलदीप कुमार, राम गोपाल शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *