आगरा। आगरा टर्मिनल में ओखला से नहरों में पानी को कागजों में दिखाया गया है परंतु मौके पर नहरों में पानी नहीं है। जिसके कारण किसानों की आलू ओर सरसों की फसल सूख रही हैं इस का जिम्मेदार कौन है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि नहर विभाग ने ओखला के चीफ इंजीनियर दिनेश कुमार से फोन पर बात की तो बताया कि नहरों की अभी तक सफाई नहीं हुई है फिर पानी कैसे छोड़ा जाए । किसान नेताओं का कहना है कि जहां नहरों की सफाई नहीं हुई है, वहां दुबारा से सफाई कराई जाएगी।
किसान रघुनाथ शर्मा ने कहा कि नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान किस से शिकायत करे कोई सुनने वाला नहीं है।
किसान मुकेश रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि एक नजर किसानों की तरफ डालें। किसान की सुनबाई नहीं हो रही है । मौके पर मुकेश रावत, राजेश कुमार, निरुतम शर्मा, कृष्णा रावत, श्रीभगवान शर्मा, जितेंद्र शर्मा, संतोष कुमार मौके पर थे।
