आगरा, 4 जून। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। हर साल विभाग वृक्षारोपण करता है लेकिन आज की तारीख में कोई नया पेड़ देखने को नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि नालों की खुदाई में कोई मानक नहीं है।मौके पर पहुंचे एसडीओ पंकज अग्रवाल ओर जेई यशपाल ओर विवेक कुमार ने किसान नेता से वायदा किया कि जो पेड़ ठेकेदार द्वारा उखाड़ के फेंके गए और तोड़े गए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। वन विभाग से भी इसकी रिपोर्ट भेज कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
किसान नेता ने कहा कि नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा नैनाना जाट, नैनाना ब्राह्मण की सीमा के अंतर्गत नाला निकला है ।उसकी सफाई खुदाई का ठेका दिया गया। ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर के एक दर्जन से अधिक पेड़ों को उखाड़ के फेंक दिया।ये पेड़ नीम सहतूत, बेर, शीशम, जामुन आदि थे। नाला सफाई न होने से दिक्कत नैनाना जाट, स्वरूप नगर नागला पद्मा ,बारपुर, रोहता आदि को होगी । मौके पर कुलदीप रावत, देवेंद्र रावत, जितेंद्र रावत, रामू चौधरी ,विकम सिंह, नीलम गुप्ता ,मनीष कुमार, लाखन सिंह, अशोक कुमार, गोपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, चित्रा सिंह मौजूद थे।