किसान दिवस पर नवागत अधिकारियों ने कहा, किसानों के लिये उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले
आगरा, 18 जून। किसान दिवस बिचपुरी के सभाकक्ष में आज किसान नेताओं ने आगरा जनपद में आए नए कृषि अधिकारी विनोद कुमार, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक विजय कुमार, कृषि उपनिदेशक ओर अन्य अधिकारियों का प्रथम किसान दिवस में स्वागत किया। कृषि अधिकारी वी के सिंह ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी और यह भी कहा कि किसानों के साथ में किसी प्रकार का अन्याय सहन नहीं किया जाएगा । 24 घंटे किसानों के लिए मैं हमेशा मौजूद रहूंगा।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक विजय कुमार ने किसान नेताओं से वायदा किया कि सरकार के नियमों का पालन करते हुए चाहे डीएपी या यूरिया अन्य जैविक के लिए किसानों कोई परेशानी नहीं होने दूंगा हरसमय किसानों के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिले में प्रत्येक गौशाला की हालत खराब है । न बिजली व्यवस्था है न पानी की। और चारे का भारी अभाव है । जिस कारण से गौवंश की मौत हो रही है इसका जिम्मेदार कौन है।उन्होंने कहा कि यूपी सरकार प्रत्येक गाय के लिए ₹50 दे रही है फिर भी गायों की मौत कैसे हो रही है। किसान नेता मुकेश पाठक ने आरोप लगाया नहर विभाग के द्वारा नालों की खुदाई ओर सिल्ट सफाई कराई जा रही है ।वह मानक के अनुसार नहीं है ।सरकारी धन का अधिकारी और ठेकेदार मिलकर के घोटाला कर रहे हैं सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है जांच कराने की मांग की।
किसान नेता सोमबीर यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि गर्मी के समय देहात में 10 घंटे से 14 घंटे तक बिजली दी जा रही है। देहात की जनता भारी परेशान है। बिल तो पूरा लिया जाता है परंतु सुविधा के नाम पर ठगी महसूस कर रही है जनता।
किसान नेता लक्ष्मी नारायण बघेल ने सहकारिता विभाग की बैंकों में स्कॉलरशिप एवं वजीफा का लग भग 20 करोड रुपए आज तक न तो छात्रों को दिया गया ना ही वह पैसा सरकार को वापस किया गया। कोऑपरेटिव बैंकों ने उसका लाभांश कमाया है लाभांश समेत या तो छात्रों को दें नहीं तो सरकार को वापस करें। किसान दिवस में राकेश कुमार, पंकज अग्रवाल, कुलदीप कुमार, साबर यादव, मुकेश पाठक, वीरेंद्र सिंह परिहार, रामगोपाल शर्मा,विक्की शर्मा सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।