किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा, मेरे खिलाफ माफिया रच रहे साजिश, उनके नाम फर्जी स्पीड पोस्ट करते पकड़ा

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा, 27 जुलाई।  किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि माफिया मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वे मेरी हत्या भी करा सकते हैं। इसका सुबूत आज आगरा कैंट स्टेशन पर तब देखने को मिला, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति फर्जी स्पीड पोस्ट उन के नाम करते हुए पकड़ा। इसकी सूचना श्री चाहर ने सिटी मेजिटेट वेद सिंह चौहान को फोन पर दे दी ।
उन्होंने कहा है कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी आगरा,  पुलिस आयुक्त और शासन को भी पत्र के द्वारा की जाएगी।  उन्होंने कहा कि आज अपराह्न 3.50 बजे मैं आगरा कैंट पर स्पीडपोस्ट करने के लिये लाइन में लगा हुआ था। तभी मेरी नजर विंडो पर रखे एक लैटर पर पड़ी। जिसको लेकर एक लगभग 70 वर्षीय बजुर्ग गुलाब सिंह भदौरिया निवासी बाह खड़ा था। उस लैटर पर श्याम सिंह चाहर का नाम, पता और मोबाइलनंबर तक लिखा हुआ था। शक होने पर किसान नेता ने बुजुर्ग से पूछा तो बताया उसकी बेटी ने यह पत्र दिया है। जो कि बाह में अध्यापिका है।

उन के नाम से कर रहा था आगरा कैंट पर स्पीड पोस्ट ऑफिस खिड़की पर उनके नाम का लेटर रखा है करने वाला गुलाब सिंह भदौरिया पुत्र देवी सिंह भदौरिया की बेटी जोती रानी ने लेटर बनाकर दिया है उह अध्यापक बताई उह बाह में तैनात बताई गई है। किसान नेता ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने यह लैटर खोलकर देखा तो उस पर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को संबोधित था।  उस पत्र पर मेरे हस्ताक्षर भी फर्जी किया।लेटर तीन पेज का है।  पत्र पर नाम पिता का नाम पता मोबाइल नंबर सही लिखा था। शिक्षा माफिया का फर्जी गैंग इस कार्य में लगा हुआ है।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर को जाल साज फर्जी बाड़ा कर लेटर विभागों में उनके नाम से भेज कर अधिकारियों के खिलाफ जांच कराना चाहते हैं । उनके नाम से लेटर बाजी कर विभागों में मेरे सम्मान को गिराने का फर्जी गेम चल रहा है। जिला प्रशासन से आग्रह है ऐसे ही चलाता रहा तो उनको फंसाया भी जा सकता है। मेरी हत्या भी कराई जा सकती है।  उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिला प्रशासन से मांग की गयी है। इस घटना की जानकारी होने पर आगरा केंट पर श्री चाहर के समर्थक सुरेंद्र सिंह, केपी चाहर, राम सिंह, मोहित कुमार मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कहा कि फर्जी लेटर के फोटो और वीडियो भी उनके पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *