भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जल का भी त्याग किया

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 8 जून। रिंग रोड को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जल का भी त्याग कर दिया है। लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक किसी का मेडिकल नही कराया । किसान नेता ने कहा है कि अगर कोई जन हानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। अनशन कारी किसान नेता श्याम सिंह चाहर , महेंद्र कुमार, श्री भगवान ,रघुनाथ शर्मा, प्रमोद कुमार जैन, वेदप्रकाश शर्मा ने कहा है कि किसान तहसील से  लेकर मंडलायुक्त अमित कुमार के निवास तक लेटकर प्रदर्शन करते हुए आर पार लडाई लड़ेंगे। वे 10 जून को मंडलायुक्त निवास तक जाएंगे। आज किसानों का चौथे दिन अनशन जारी रहा । उधर किसानों को मनाने के लिए एसओ आनंद कुमार और नायब तहसीलदार पहुंचे परंतु किसानों ने मानने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि बोर्ड की बैठक में  जमीन वापस करने का प्रस्ताव पास  करो, तभी किसान अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।

आज अनशनकारी किसानों से मिलने सेकड़ों किसान पहुंचे।  सभी ने एक स्वर से कहा कि प्रथम चरण या तृतीय फैस के किसानों को न्याय मिलना चाहिए ।मौके पर पहुंचने वालों में दीपक शर्मा, नाथू सिंह ,प्रदीप शर्मा, कुलदीप सिंह भूरी ,हकीम सिंह, अतहर सिंह, विनोद कुमार शुक्ला ,मनोज तिवारी, महेंद्र सिंह, लाखन सिंह , दिनेश कुमार रामगोपाल ,महेश कुमार, विनोद फौजदार , विश्वंभर सिंह ,भोलाराम, शिव कुमार ,देवप्रकाश ,शिव गणेश ,गिर्राज किशोर, श्री राम लक्ष्मण सिंह ,प्रमोद अग्रवाल ,जवाहर लाल रावत ,हरिओम शर्मा ,कुलदीप ,मनोज कुमार शर्मा ,पप्पू कुशवाह ,प्रकाश ,सलीम ख़ान, शशि कांत, भूरी सिंह जाट ,रमाकांत ,हरेश कुमार, काशकांत रावत महेश कुमार विनोद अग्रवाल मौके थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *