किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने साथियों समेत 30 अक्टूबर को जल समाधि लेने की घोषणा की

Health Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 24 अक्टूबर। स्वरूप नगर नैनाना जाट में फैली महामारी से दुखी होकर   किसान नेता श्याम सिंह चाहर अपने साथियों सहित आगामी 30 अक्टूबर को नाले में जल समाधि लेने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि तथा यूपी सरकार जब तक जागेगी, तब तक पता नहीं कितनी हानि हो गयी होगी।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि बरौली अहीर स्वास्थ्य केंद्र से एक डॉक्टर और तीन नर्स की टीम ने कंट्रोल रूम में बैठकर कुछ को दवाई दी । वे दोपहर 12 बजे से केवल 2 बजे तक रहे, फिर चले गए। समाज सेवी सुरेंद सिंह ने कहा है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। गांव में महा मारी फैलती जा रही है।
जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने गरीब जनता से बनाई दूरियां ।कई घरों में खाना तक नहीं बन रहा। रिश्तेदार भी गांव वालों से बना रहे दूरियां। महिला और बच्चे रिश्तेदारी में नही जा सकते ।मौके पर मौजूद मुन्नी देवी, बेबी ,सुनीता, त्रिवेणी देवी ,शकुंतला ,मीणा, महादेवी, राम बेटी, गीता ,सुनीता ,चंद्रावती, श्रीमती देवी शीला रेखा, बबीता,राजू देवी लाजवंती देवी, रजवंती, शकुंतला, ईश्वर देवी, चित्रा सिंह, राज गब्बर, राम ज्ञान सिंह, शीतल सिंह ,संतोष कुमार लोकेश कुमार, हरि सिंह ,मुकेश कुमार राजेश मौर्य,नरेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, लखन कुमार पदम सिंह शंकर लाल संजय कुमार, रिंकू ,अचल सिंह, देवेंद्र रावत, बलबीर सिंह, विशाल कुमार, मनोज कुमार, दीपू विकम सिंह, सुनील कुमार, चंद्रभान, बच्चू सिंह, रवि कुमार ,आकाश कुमार  समेत पूरा गांव ही दुखी है । स्वरूप नगर नैनाना जाट नगला पद्मा भरपुर रोहता, पचगाई पट्टी, खेड़ा पचगाई समेत कई गांवों के लोग फ्लोराइडयुक्त पानी से परेशान हैं। उनके यहां यह समस्या काफी पुरानी है। लगभग 25 साल पहले भी पट्टी पचगाई की प्लोराइड की समस्या को विभिन्न अखबारों में जोर-शोर से उठाया गया था। इसके पश्चात अधिकारियों ने गांव का दौरा कर पानी की टंकी आदि बनवाकर समस्या से कुछ राहत दी लेकिन यह राहत भी अब पूरी तरह समस्या को हल नहीं कर पा रही है। इस परेशानी से आहत किसान नेता श्याम सिंह चाहर समेत तमाम ग्रामीणों ने नाले में जल समाधि लेने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *