आगरा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जनपद में डीएपी ब्लैक में 1500/में बेचने का आरोप लगाया है। संयुक्त निबंधक आदित्य कुमार शर्मा को फोन पर करके बताया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सचिव को फोन लगाया और डीएपी की जानकारी ली। डीएपी कहां पर रखी है बताएं । तब जाकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर को सही जानकारी दी गयी । मौके पर डीएपी के 250 कट्टे रखे थे और पहले जो डीएपी आई थी वह गायब मिली।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर, चखन लाल , रामू चौधरी ककुआ समिति पर समय अपराह्न तीन बजे पहुंचे। वहां पर समिति बाबू रिछपाल सिंह ने बताया कि समिति आज की तारीख तक कोई डीएपी नहीं है। जब सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने डीएपी होने की हामी भरी, बताया कि 250 कट्टे गोदाम पर रखे हैं । किसान नेता श्री चाहर ने बताया कि आगरा जनपद की 70 सोसाइटियों पर पहले भी डीएपी उतर चुकी है और प्रजेंट में 70 सोसाइटियों पर डीएपी भेजी जा चुकी है परंतु कुछ सोसाइटियों से डीएपी को गोलमाल कर दिया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए । श्री चाहर ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की जांच करायी जाए और जो भी दोषी हों, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।