आगरा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर व उनके साथियों ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को शिकायती पत्र देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर शिक्षा निदेशक बेसिक को तलब किया है। ताकि इस संबंध में कुछ ठोस फैसला लिया जा सके।
जिलाधिकारी ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया है जांच रिपोर्ट का जल्दी खुलासा होगा ओर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ ज्ञापन देने वालों में पीके भारद्वाज,सुरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र चाहर, देवी सिंह, विचित्र सिंह, हरेंद्र कुमार आदि थे । जिलाधिकारी ने इस मामले को लेकर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक को अपने कार्यालय में बुलाया है। जिससे कि इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही की जा सके। ज्ञातव्य है कि किसान नेता ने कल सीडीओ को ज्ञापन देकर बीएसए के खिलाफ जांच कराने की मांग की थी।
