आगरा, 17 नवंबर। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि मगुरा गांव पर नहर की पटरी टूट गयी है। जिससे पानी किसानों को सिंचाई के लिये मिलने के बजाए खारी नदी में बह रहा है। वहीं तहसील किरावली व खेरागढ़ की नहरों को अब तक नहीं चलाया गया है । टर्मिनल, आगरा, सिकंदरा नहर बहुत कम चल रही हैं।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि आगरा जनपद में नहरों को पूरी क्षमता से न चलाने एवं नहरों का पानी नदी में बहाए जाने के संबंध में दोषी सहायक अभियंताओं की जांच कराई जाए। रजवाह आगरा का गोपऊ में टूटना सिद्ध करता हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहरों की सफाई के लिए दिये गये धन का सही उपयोग नहीं किया गया। श्री चाहर ने कहा है कि नहर की पटरी टूटने और पानी खेतों में भरने से किसानों का हुआ लाखों का नुकसान जैसे रामवीर सिंह परमार 5,बीघा , शीशपाल भगत 3,बीघा, दयाशंकर मास्टर 3,बीघा दिनेश परमार 2,बीघा रामवीर सिंह 1,बीघा की फसल खराब हो गयी। किसान नेता ने कहा है कि किसानों की क्षति की भरपाई की जाए।