आगरा, 23 मई। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल जमीन मामले में किसान नेता श्याम सिंह चाहर को मंगलवार को एसडीएम सदर परीक्षित खटाना द्वारा बयान देने के लिए बुलाया गया था। इस पर किसान नेता ने जांच रिपोर्ट और लिखित सुबूत दिये। किसान नेता ने कहा कि मुझे प्रशासन द्वारा नोटिस देकर बुलाया गया है। मामले की जांच एडीएम वित्त की अध्यक्षता वाली जांच समिति कर चुकी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अभी शासन द्वारा मामले में तत्कालीन अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जानी है। उसी की रिपोर्ट जिलाधिकारी से मांगी गयी है। किसान नेता चाहर ने कहा कि जांच रिपोर्टको आधार मानकर ही मेरा बयान माना जाए। इस मोके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ मेहताब सिंह, गजेंद्र सिंह चाहर, वेदो पंडित आदि मौजूद रहे।