आगरा, 18 फरवरी। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल जमीन वापसी पर किसान अडिग है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर की अध्यक्षता में आज रोहता बाग पर बैठक हुई। जिसमें
किसान केदार शर्मा ने कहा कि किसानों जमीन के भौतिक सत्यापन हेतु टीम 22 फरवरी को रोहता आएगी। इससे पहले ही आज बैठक कर किसानों ने कहा है कि प्रशासन इनर रिंग रोड लैंड पार्सल के किसानों हल्के में नही ले। किसानों ने चेतावनी दी है कि जिला प्रशासन और एडीए के अधिकारी किसानों की जमीन वापसी पर फैसला तुरंत करें नही तो एडीए के खिलाफ आंदोलन शुरू कर एडीए के दप्तर में ताला बन्दी करने का ऐलान किया है। किसान रघु नाथ शर्मा ने कहा वर्ष 2009 में एडीए और जिला प्रशासन ने उनकी जमीन इनर रिंग रोड लैंड पार्सल के लिए ली। लेकिन अब 2023 हो गयी। किसानों को उनकी जमीन का आज तक मुआवजा नही दिया गया है।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा, बसपा सरकार में 22 गांवों की जमीन ली गयी। किसानों को आस जगी कि सपा सरकार कुछ करेगी परंतु उसने भी कुछ नहीं किया। किसान नेता रविंद कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है । बैठक में रघुनाथ शर्मा ,संतोष कुमार, पप्पू ,भगवान सिंह ,सलीम खान ,बंटी, राममोहन, विजय कुमार, बास देव कुशवाह ,दिनेश कुमार, अशोक कुमार ,विनोद कुमार, केदार शर्मा ,चेतन शर्मा ,रमाकांत, रविंद कुमार कुशवाह ,हरेंद्र कुमार प्रकाश कुशवाह ,भूरा सिंह ,सत्य प्रकाश, प्रमोद कुमार ,दिनेश जाटव, संजीव सेठ ,वेद प्रकाश, महेश कुमार, भोलू राम आदि थे