आगरा, 31 अगस्त । प्रदेश के खेल विभाग से सेवानिवृत्त होने पर आरएसओ सुनील जोशी को शनिवार को एकलव्य स्टेडियम में विदाई दी गयी। उनका आगरा में पांच साल आठ माह कार्यकाल रहा। श्री जोशी ने दिसंबर 2018 में आगरा में प्रभारी आरएसओ के पद पर ज्वाइन किया था। आज इसी पद से वे सेवानिवृत हो गये। इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ के अलावा विभिन्न खेल संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें माल्यार्पण कर और उपहार भेंटकर विदाई दी गयी। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का प्रभार श्रीमती सविता श्रीवास्तव को सौंपा है। अब फिलहाल वे प्रभारी आरएसओ का काम संभालेंगी। श्री जोशी रविवार को सुबह ही लखनऊ के लिये रवाना हो जाएंगे।
शनिवार को सभी ने शाल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी गयी। कार्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह और उपहार दिये गये। श्री सुनील जोशी की पत्नी श्रीमती भारती जोशी भी मौजूद थीं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, विजय सिंह, रतनदीप पाल के अलावा जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती साधना सिंह, मथुरा से राकेश यादव, श्रीमती सविता श्रीवास्तव , अरिवंद यादव, प्रसिद्ध गजल गायक सुधीर नरायन, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, संजय गौतम, रीनेश मित्तल, जिला कुश्ती संघ से पदाधिकारी आये थे। कार्यालय स्टाफ एवं प्रशिक्षकों में मुकेश अग्रवाल , पुषपाल सिंह, शशिप्रभा, कल्पना चौधरी, सुमन सिंह, हिमांशु मित्तल, हरदीप सिंह, योगेश वर्मा, मनीष वर्मा, प्रमोद जायसवाल, हेमंत भारद्वाज, हार्दिक पालीवाल, पुष्पेंद्र सिंह , अनुज कपूर, मो. खलील आदि मौजूद थे।