वाराणसी, 6 अगस्त। अखिल भारतीय बीसी राय ट्राफी अंडर-16 फुटबाल टूर्नामेंट जीतकर लौटी उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम का बनारस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। अपनी माटी के लाल चैंपियनों का स्वागत भी बनारस रेलवे स्टेशन पर चैंपियनों की तरह ही किया गया। खिलाड़ियों के साथ ही कोच इरफान जमा खान और टीम मैनेजर मिर्जा शमीम बेग भी उप्र फुटबाल संघ द्वारा किये गये स्वागत और सम्मान से बेहद खुश नजर आये। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया। रेलवे स्टेशन पर दोपहर लगभग 12.30 जैसे ही इनकी ट्रेन रुकी तो वहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही फुटबाल प्रेमी काफी संख्या में मौजूद थे। उन्होंने ढोल-नगाड़े की धुन पर खूब नृत्य किया। उस समय रेलवे स्टेशन पर जो अन्य ट्रेनें खड़ी थीं, उनके यात्री भी यह सुखद नजारा देखकर मन ही मन प्रसन्न हो रहे थे।
बालाघाट, मप्र में अखिल भारतीय बीसी राय ट्राफी अंडर-16 फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में उत्तर प्रदेश के युवा फुटबालर असम को एकतरफा मैच में 3-0 से पराजित कर चैंपियन बने। इन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा। विजेता टीम को आयोजकों ने चमचमाती बीसी राय फुटबाल ट्राफी प्रदान की। इसके तुरंत बाद यूपी की टीम रेलवे स्टेशन के लिये प्रस्थान कर गयी क्योंकि उन्होंने अगले दिन बनारस पहुंचना था। बनारस में उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद और संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। ट्रेन से उतरते ही खिलाड़ियों के साथ ही टीम के कोच इरफान जमा खान और टीम मैनेजर एमएस बेग को भी फूलमालाओं से लाद दिया। बैंडबाजों के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर तक लाये। इसके पश्चात यूपी फुटबाल एसोसिएशन के आफिस में भी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी तथा कोच और मैनेजर को माला व शाल पहनायी गयी।
चैंपियनों के सम्मान में दोपहर भोज दिया
नेशनल जूनियर फुटबाल चैंपियनों के सम्मान में उप्र फुटबाल एसोसिएशन द्वारा अपने कार्यालय में दोपहर भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें संघ के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को गले लगाकर बधाई दी। सम्मान समारोह में उप्र फुबाल संघ के संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मिराज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
जीत की हैट्रिक बनाई कोच इरफान जमां खान ने
उत्तर प्रदेश अंडर-16 फुटबाल टीम के कोच इरफान जमां खान इससे पहले दो बार अपनी कोचिंग में यूपी को बीसी राय ट्राफी के चैंपियन बनवा चुके हैं। जिसमें एक बार भुवनेश्वर में और दूसरी बार पंजाब में उत्तर प्रदेश की टीम को चैंपियन बनवा चुके हैं। यह तीसरा मौका है कि उनके कोच रहते हुए उत्तर प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची और विजेता बनी। यूपी टीम जीत गयी है तो यह कोच जमां खान की भी जीत की हैट्रिक बन गयी है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर कोच की भी संघ ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
टीम मैनेजेर एम एस बेग के नेतृत्व में दूसरी ट्राफी
वहीं टीम मैनेजर मिर्जा शमीम बेग का यह दूसरा दौरा है। जिसमें उत्तर प्रदेश को विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है । इससे पहले भुवनेश्वर में जब उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियन बनी थी तो एम एस बेग ही टीम मैनेजर थे। श्री बेग राष्ट्रीय स्तर के काफी अनुभवी फुटबाल खिलाड़ी रहे हैं। एक समय वे रेलवे की टीम के शानदार स्ट्राइकर हुआ करते थे। उनका कहना है कि हमारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। इसलिये यूपी की टीम इस नेशनल टूर्नामेंट में जीती है। यूपी की फुटबाल टीम के साथ दूसरे कोच रामचंद्र गये थे, उनका भी सम्मान किया गया।
