आगरा, 29 नवंबर। एयरपोर्ट रोड बेस्ट अर्जुननगर स्थित ग्रोइंग बड्स प्ले स्कूल में शुक्रवार को फैंसी ड्रेस शो में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी तोतली जुबान में बोलते हुए वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया। इसमें शामिल बच्चे क्यूट बेबी लग रहे थे। कोई बच्चा मैंगो बना था तो कोई शेर बना था। इनके तोतले स्वर में बड़ा अच्छा लग रहा था, जब मिशिका ने बोला आई एम लाइन। वहीं अविका ने मैंगो बनकर सबका दिल जीत लिया। हितांश ने भी साथी बच्चों के साथ फैंसी शो का पूरा आनंद लिया। स्कूल की संचालिका निशा गौड़ ने बच्चों को इस आयोजन के लिये पहले से ट्रेंड किया था। इन नन्हे मुन्नों के अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के साथ काफी मेहनत की थी। इनकी ड्रेस तैयार की। खूब सजासंवारकर लिटिल चैंप्स को स्कूल में भेजा। ये बच्चे लगभग तीन साल अथवा इससे भी छोटे उम्र के हैं।
