आगरा, 6 अगस्त। भाजपा नेता को उपचार के दौरान डॉक्टर ने लगभग मृत घोषित कर दिया था। दो-चार मिनट का मेहमान बताकर घर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें घर ले गए। वहां जब परिवार के लोग रो रहे थे, तभी उन्होंने हाथ हिलाया। इसके पश्चात परिवारीजन सुरेंद्र सिंह बघेल, लाखन सिंह बघेल, राजेंद्र सिंह और महेंद्र बघेल , पुत्र अंकित बघेल , ओमप्रकाश बघेल आदि उन्हें न्यू आगरा स्थित डा. रामवेद के अस्पताल में ले गये। वहां बिना बेंटीलेटर के भी बीपी सही आ गया। उन्होंने आंखें भी खोल लीं। फिलहाल चिकित्सक द्वारा उनके चेस्ट में इनफेक्शन बताया है। जिसकी जांच करायी जा रही है। इसके पश्चात उनका विधिवत इलाज भी होगा। फिलहाल यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

अस्पताल के बाहर खड़े परिवार के लोग
घर पहुंचने पर चलने लगी सांसें