बिहार, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश में सप्लाई की जा रही थीं नकली दवा

Crime उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ दिल्ली/ NCR पश्चिम बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार

करोड़ के अवैध माल के साथअब तक छह अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किए गए

आगरा, 8 जुलाई।आगरा क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स फोर्स स्थानीय थाना पुलिस एवं ड्रग्स विभाग के द्वारा जॉइंट ऑपरेशन के दौरान दो नकली और नशीली दवाओं की अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई। इनसे लगभग 5 करोड़ के अवैध माल के साथअब तक छह अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किए गए हैं ।शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  प्रयास किए जा रहे हैं । ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट एडल्टरेशन एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण की अग्रिम कार्रवाई कार्रवाई थाना स्तर पर की जा रही है । थाना सिकंदरा क्षेत्र में प्राची टावर चौकी क्षेत्र में श्री राधा कृष्णा एजुकेशन इंस्टिट्यूट के परिसर के अंदर फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। यहां से fancy drill syrup और कोडीइन युक्त सिरप एवम् अल्प्रोजैम टेबलेट भारी मात्रा में और मशीनरी भी बरामद किए गए । पैकेजिंग मैटेरियल रैपर ढक्कन सीसी कार्टून भी बरामद किये गये हैं। जबकि जगदीश पुरा क्षेत्र में बिचपुरी चौकी क्षेत्र में अल्प्राजोलम टेबलेट फिनिश्ड और सेमी फिनिश्ड की फैक्ट्री पकड़ी गई है ऑनिरेक्स सिरप भारी मात्रा में और मशीनरी भी बरामद किए गए । अल्प्राजोलम पाउडर , बैच प्रिंटिंग मशीन, पैकेजिंग मैटेरियल, पीवीसी रोल, एल्यूमिनियम रोल, गैस सिलेंडर, स्टोव,  औषधियों को बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के लघु उपकरण बरामद हुए हैं।

गहराई से जांच पड़ताल करने के उपरांत ज्ञात हुआ है कि यह अवैध ड्रग्स फैक्ट्रियां विगत 6 महीनों से संचालित की जा रही थीं। यह फैक्ट्री विजय गोयल और नरेंद्र शर्मा के पार्टनरशिप में एक सिंडिकेट बनकर दोनों थाना क्षेत्र में संचालित की जा रही थी । इनके मैन्युफैक्चरिंग हेतु रॉ मैटेरियल की पूर्ति हेतु हिमाचल प्रदेश ,दिल्ली ,गुजरात , महाराष्ट्र ,तेलंगाना ,उत्तराखंड राज्यों से की जाती थी। इनसे मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट नशीली और नकली दवाएं जैसे की अल्प्राजोलम टेबलेट फैंसी ड्रिल और कोडीन सिरप कोडिस्टार सिरप को नामी-गिरामी कंपनियों की डुप्लीकेसी करके स्थानीय मार्केट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सप्लाई किया जाता था। पकड़े गए नशीले और नकली मादक पदार्थों की बिक्री फर्जी फर्म बनाकर के फर्जी बिलिंग सीलिंग और लेबलिंग के आधार पर एक सिंडीकेट के द्वारा स्थानीय मार्केट और बिहार वेस्ट बंगाल से बांग्लादेश में सप्लाई की जा रही थी। इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की सर्विलांस के माध्यम से टीम द्वारा जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पूर्व में इनके द्वारा गोदाम और स्थान बदल बदल करके कई काम किए गए हैं जिसकी जनकारी की जा रही है ।

एसीएम प्रथम संजीव शाक्य सिकंदरा में तथा एसीएम तृतीय  जे.पी.पांडे जगदीशपुरा में सीजर कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं ।उनके साथ जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर दोनों जगह मौके पर मौजूद हैं। एसी तबस्सुम सिद्धकी जगदीशपुरा में तथा एसी बीके मिश्रा सिकंदरा में कार्यवाही में मौजूद रहे।सहायक उपायुक्त ड्रग तथा ड्रग इंस्पेक्टर कपिल शर्मा, नवनीत तथा सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह के साथ थाने की फोर्स मौके पर उपस्थित रहे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *