आगरा, 9 जनवरी। सचिव आगरा एमेच्योर खो खो संगठन पवन सिंह के आवास पर आज संघ की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें खो खो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नसरीन शेख को भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड प्रदान किए जाने पर संघ के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया । संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सिंह यादव आगरा जनपद के सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट किया कि आपको खो खो खेल से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।संघ सदैव आपके साथ है तथा संघ के द्वारा बहुत जल्द ही सब जूनियर तथा जूनियर लेवल की प्रतियोगिताएं जिले स्तर पर आयोजित की जाएगी । साथ ही बताया कि आने वाले समय में खो-खो खेल का भविष्य उज्जवल है खिलाड़ी इस खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं। सभी ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल तथा फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एम एस त्यागी का भी धन्यवाद दिया कि वह दोनों बहुत ही लगन से इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर ऊपर ले जाने का काम कर रहे हैं। जिसका कि प्रत्यक्ष उदाहरण वर्तमान समय में खेली जा रही अल्टीमेट खो खो लीग सीजन दो है जो कि कटक ,उड़ीसा में आयोजित हो रही है जिससे कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक्स्पोज़र के साथ-साथ धन भी उपलब्ध कराया जा रहा है । बैठक मे मुख्य रूप से दिनेश कुमार सक्सेना, सुनील गौतम, विपिन अग्रवाल, ललित पाराशर, विनीत कुमार सिंह, उमाशंकर पाठक ,मनोज कुमार पाठक तथा संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।